बरेली। सुभाषनगर क्षेत्र के मणिनाथ निवासी विजय सिंह का बेटा अजय मोहल्ले के ही एक स्कूल में कक्षा पांच का छात्र है। विजय के मुताबिक रविवार दोपहर मोहल्ले के ही एक टीचर से कोचिंग पढ़ने गया। लेकिन रात तक नहीं लौटा। काफी ढूंढने के बाद विजय ने थाना सुभाषनगर में बेटे की गुमशूदगी की तहरीर सौंपी। परिजनों के मुताबिक संभावना है कि बेटा मोहल्ले के किसी परिचित के साथ कांवड़ियों के जत्थे में चला गया हो। शिकायत मिलने पर पुलिस भी उसकी तलाश कर रही है।

By vandna

error: Content is protected !!