पंचायत चुनाव

बरेली। उत्तर प्रदेश में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में कोरोना संक्रमित मतदाता भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने इसके निर्देश जारी कर दिये हैं।  चुनाव प्रेक्षक डॉ. अरविंद कुमार चौरसिया ने यहां मंगलवार को यह जानकारी दी।

डॉ चौरसिया मे बताया कि इसके लिए कोरोना संक्रमित के परिवारीजन को मतदान के एक दिन पहले लिखित में रिटर्निंग ऑफिसर को अवगत कराना होगा। संक्रमित व्यक्ति मतदान के अंतिम घंटे में वोट डाल सकेंगे। इस दौरान यदि वोटरों की लाइन लगी है तो उन्हें हटा दिया जाएगा। आयोग के निर्देशानुसार, संक्रमित मतदाता को पीपीई किट पहनाकर वोट डलवाया जा सकेगा। इस दौरान सेक्टर मजिस्ट्रेट भी पीपीई किट पहनेगा। इसके बाद उस कमरे को सैनिटाइज किया जाएगा।

error: Content is protected !!