आंवला (बरेली)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की आंवला नगर इकाई ने वर्ष प्रतिपदा उत्सव का स्थानीय विद्या मंदिर में आयोजन किया। संघ के संस्थापक डॉ हेडगेवार जी को आद्य सरसंघचालक प्रणाम कर हिंदू नववर्ष हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
मुख्य वक्ता दयाशंकर शर्मा ने कहा कि सृष्टि का आरंभ, भगवान श्रीराम और महाराजा युधिष्ठिर का राज्याभिषेक तथा विक्रमी संवत् एवं शालिवाहन (शक) संवत् का आरंभ आज के ही दिन हुआ था। भारतीय नववर्ष पर प्रकृति में परिवर्तन, वृक्षों पर नए पल्लव और जन सामान्य के मन में उल्लास दिखाई देता है। हमें 1 जनवरी के स्थान पर अपना हिंदू नव वर्ष धूमधाम से मनाना चाहिए। उन्होंने बताया कि आज के ही दिन डॉ हेडगेवार का जन्म हुआ था जिन्होंने हिंदुओं को संगठित करने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना की। आज संघ के 100 से अधिक संगठन कई देशों में कार्य कर रहे हैं। कार्यक्रम के अध्यक्ष सह जिला संघचालक प्रह्लाद अग्रवाल ने आशीर्वचन दिया।
कार्यक्रम में लोकेंद्र नाथ शर्मा (मुख्य शिक्षक), आशीष राजपूत (प्रार्थना प्रमुख), अंकुर अग्रवाल, धर्मवीर, गौरवित खंडेलवाल, पवन अग्रवाल, डॉ सुरेश सिंह, माधव खंडेलवाल, गोपाल कृष्ण अग्रवाल, रमेश चंद्र शास्त्री, विश्वप्रताप, वेदरत्न, मोहित, विपिन चौहान समेत बड़ी संख्या स्वयंसेवक उपस्थित थे। संघ की प्रार्थना के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।