बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में कोरोना की दूसरी लहर बेहद घातक होती जा रही है। बुधवार को एक निजी मेडिकल कॉलेज में 4 संक्रमितों की मौत हो गई। मेडिकल कॉलेज के कोविड प्रभारी के अनुसार ये चारों संक्रमित बेहद गंभीर हालत में भर्ती किए गए थे और उस समय उनका ऑक्सीजन स्तर 50 से कम था। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एसके गर्ग ने भी बताया कि जिले में 4 संक्रमितों की मौत की सूचना मिली है।
जिले में कोरोना संक्रमण किस कदर तेजी से फैल रहा है, इसको यूं समझा जा सकता है कि मंगलवार को जिले में पहली बार कोरोना संक्रमितों की संख्या 300 के पार पहुंची गई। मंगलवार को 2,551 कोविड जांचों की रिपोर्ट में 328 संक्रमित केस मिले। आंकड़ों का हिसाब लगाएं तो हर 8 लोगों में 1 संक्रमित पाया गया है। पिछले साल कोरोना की पहली लहर में भी इतनी तेजी से संक्रमण नहीं फैला था।