लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के रफ्तार पकड़ने के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूल एवं कॉलेजों को 15 मई तक बंद करने का आदेश दिया है। इससे पहले आज गुरुवार को ही उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा के उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओँ के साथ ही सभी विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं स्थगित किए जाने की जनकारी दी थी।