बरेली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज शुक्रवार को लखनऊ में हुई कोविड समीक्षा बैठक में पूरे उत्तर प्रदेश में अगले आदेश तक हर रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन (Complete lockdown) लागू करने का आदेश जारी किया है। बरेली समेत 2 हजार से अधिक एक्टिव कोरोना केस वाले प्रदेश के 10 जिलों में चूंकि रात्रि 8 बजे से प्रातः 7 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू है, ऐसे में इन जिलों में शनिवार रात 8 बजे से सोमवार को सुबह 7 बजे तक लॉकडाउन रहेगा।
लखनऊ से आदेश जारी होने के बाद बरेली जिला प्रशासन ने सैनीटाइजेशन और सैंपलिंग बढ़ाने की तैयारी शुरू कर दी है। खासतौर पर रविवार को सैनीटाइजेशन पर जोर रहेगा। साथ ही प्रशासन की ओर से कहा गया है कि रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन में आवश्यक वस्तुओं की दुकानें (किराना, दवा, दूध आदि) खुली रहेंगी।
बरेली महानगर में साप्ताहिक बंदी तीन आलग-अलग दिन होती है। बड़ा बाजार, राजेन्द्र नगर आदि में गुरुवार को व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहते हैं जबकि कलक्टरबकगंज (सीबी गंज) क्षेत्र में साप्ताहिक बंदी के लिए मंगलवार का दिन निर्धारित है। इसके अलावा श्यामगंज क्षेत्र में रविवार को दुकानें बंद रहती हैं। फिलहाल कारोबारी असमंजस में हैं कि रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन होने पर उन्हें निर्धारित साप्ताहिक अवकाश के दिन प्रतिष्ठान खोलने की छूट मिलेगी या नहीं। ऐसी छूट न मिलने पर श्यामगंज क्षेत्र के छोड़ बाकी पूरे महानगर में सप्ताह में दो दिन कारोबार बंद रहेगा।
इस बीच उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्ररी राजेंद्र गुप्ता ने कहा है कि कोरोना संक्रमण रोकने के लिए हम सभी को आगे आना होगा। प्रदेश में हर रविवार को लॉकडाउन की घोषणा पालन किया जाएगा।