नई दिल्ली। कोरोना की दूसरी लहर ने भारत में हाहाकार मचा रखा है। इसके मद्देनजर केंद्र से लेकर राज्य सरकारों तक ने नियम बेहद सख्त कर दिए हैं। भारतीय रेलवे ने भी स्टेशन परिसर और ट्रेन में मास्क न पहनने और गंदगी फैलाने पर भारी जुर्माने लागू कर दिया। ऐसे में इस कोरोना काल में लापरवाही बरतने वालों की जेब ढीली होना तय है।

भारतीय रेलवे ने रेलवे स्टेशन परिसर और ट्रेन में लोगों के मास्क पहनने को लेकर खास गाइडलाइंस जारी की हैं। रेलवे परिसर में या फिर ट्रेन के अंदर मास्क न पहनने पर जुर्माना लगाया जाएगा जो 500 रुपये तक हो सकता है। यहां-वहां थूकने या गंदगी फैलाने पर भी जुर्माना लगाया जाएगा। रेलवे स्टेशन या ट्रेन के अंदर यहां-वहां थूकने या फिर गंदगी फैलाने पर 500 रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।

रेलवे का कहना है कि बिना मास्क के स्टेशन परिसर या ट्रेन में घूमना और यहां-वहां थूकने से स्टेशन परिसर और ट्रेन में गंदगी रहेगी। गंदगी की वजह से लोगों को तमाम तरह की बीमारियां हो सकती हैं और अभी कोरोना काल में तो साफ-सफाई न रखने की वजह से कोरोना वायरस भी फैल सकता है।

error: Content is protected !!