नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिस्कवरी चैनल के मशहूर टीवी शो “मैन वर्सेज वाइल्‍ड” में हिस्‍सा लिया है। अंतरराष्‍ट्रीय बाघ दिवस के मौके पर जैसे ही इस शो के होस्‍ट बियर ग्रिल्‍स ने इस शो का टीजर जारी किया, उसके एक घंटे के भीतर ही यह भारत के टॉप ट्विटर ट्रेंड में शामिल हो गया। नरेंद्र मोदी वन्‍य जीव संरक्षण और जलवायु परिवर्तन के खतरों के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए इस शो का हिस्‍सा बने हैं।

बियर ने इस संदर्भ में ट्वीट कर कहा, “वन्‍य जीव संरक्षण और जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर 180 देशों के लोग प्रधानमंत्री मोदी के उस पक्ष से रूबरू होंगे जो अभी तक सामने नहीं आया है। डिस्‍कवरी इंडिया पर यह प्रोग्राम 12 अगस्‍त को रात 9 बजे दिखाया जाएगा।” बियर ग्रिल्‍स ने नरेंद्र मोदी को ट्वीट कर कहा कि “आपके साथ इस तरह की यात्रा करना मेरे लिए सम्‍मान की बात है।”

मोदी ने भी ट्वीट कर कहा, “शो में आप घने हरे जंगल, विविधतापूर्ण वन्‍यजीव, खूबसूरत पहाड़ों और उदार नदियों से रूबरू होंगे। इस प्रोग्राम को देखने के बाद आप देश के विभिन्‍न हिस्‍सों में घूमना चाहेंगे और पर्यावरण संरक्षण की मुहिम का हिस्‍सा बनेंगे।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस शो का हिस्सा बनने के लिए बियर ग्रिल्‍स का आभार भी जताया है।

मैन वर्सेज वाइल्‍ड दुनिया के सबसे लोकप्रिय वैसे टीवी शो में शामिल है। दुनिया की कई प्रसिद्ध हस्तियां इस शो का हिस्‍सा रही हैं। दिसंबर 2015 में अमेरिका के तत्‍कालीन राष्‍ट्रपति बराक ओबामा ने भी इस कार्यक्रम में हिस्‍सा लिया था।

error: Content is protected !!