बरेली। पीलीभीत के पूरनपुर विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक गोपाल कृष्ण सक्सेना का सोमवार तड़के निधन हो गया। वे 65 वर्ष के थे। उन्हें दो दिन पहले सांस लेने में दिक्कत के चलते यहां के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गोपाल कृष्ण सक्सेना वर्ष 1996 से 2001 तक पूरनपुर से विधायक रहे।
सक्सेना के पारिवारिक सूत्रों ने पीलीभीत में बताया कि उनको पिछले कई दिनों से सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। उनकी कोविड जांच कराई गई जिसमें उन्हें संक्रमण होने की पुष्टि हुई। इसके बाद उन्हें लखनऊ के अस्पताल में भर्ती कराया गया। शनिवार को उन्हें बरेली के गंगाशील कोविड-19 अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने आज सुबह करीब पांच बजे अंतिम सांस ली।