बरेली। बरेली के नियोजित विकास के लिए जिम्मेदार बरेली विकास प्राधिकरण यानी बीडीए में इन दिनों दहशत है। आंखों से न दिखाई पड़ने वाले एक वायरस ने ऐसा हमला किया कि बीडीए वालों की सिट्टी-पिट्टी गुम है। यहां से उठी दहशत की लहर ने करीब पांच किलोमीटर दूर स्थित आरएफसी (संभागीय खाद्य नियंत्रक) कार्यालय वालों को भी हिला दिया है। दरअसल, बीडीए के उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह के चालक की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है जबकि स्वयं उपाध्यक्ष समेत तमाम अधिकारी-कर्मचारियों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बीडीए उपाध्यक्ष के पास इन दिनों अरअफसी का भी प्रभार है जिसके चलते डीएम आवास के सामने दो अलग-अलग भवनों में स्थित आरएफसी कार्यालय के कर्मचारी भी घबराए हुए हैं।

बीडीए के उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह, अधीक्षण अभियंता राजीव दीक्षित, स्टेनो संतोष कुमार, समेत बीडीए का करीब-करीब आधा स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाया गया है जबकि कोरोना संक्रमित से वीसी के गाड़ी चालक देवेन्द्र की मौत हो गई है। इन कोरोना संक्रमितों को होम आइसोलेट कर दिया गया है। बीडीए की तरफ से सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देने के साथ ही संपर्क में आए लोगों को खुद को आइसोलेट करने की सलाह दी गई है।

बीडीए उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह के पास संभागीय खाद्य नियंत्रक का भी प्रभार है। संभागीय खाद्य नियंत्रक के दोनों भवनों में स्थित कार्यालयों में करीब 100 लोगों का स्टाफ है। बीडीए में कोरोना फैलने की जानकारी मिलने के बाद वे भी घबराए हुए हैं।

 
error: Content is protected !!