BJP minister interacts with police, audio Viral,BAREILLYNEWS,BAREILLYLIVE,BAREILLY KI AAWAZ,

भाजपा के एक मंत्री ने पॉलीथिन जब्तीकरण अभियान के दौरान आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं करने की हिदायत दी है। मंत्री का पुलिस से फोन पर बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। मंत्री ने पुलिस से फोन पर कहा कि मेरे दो आग्रह हैं, किसी को गिरफ्तार मत करो। नगर निगम के अधिकारियों से फोन पर बात हो गई है। मिल बैठकर मामला सुलझा लेंगे।

13 जून को अपर नगरायुक्त ईश शक्ति कुमार सिंह जब पॉलीथीन अभियान में सीबीगंज कार्रवाई करने गए थे तो वहां कुछ लोगों ने विरोध करते हुए हंगाम कर दिया था। अपर नगरायुक्त को कार से खींचने की भी कोशिश हुई थी। इस मामले में अब नया मोड़ आ गया है। पुलिस ने जब आरोपियों को गिरफ्तार करना शुरू किया तो सिफारिश शुरू हो गई। मामले में दुकानदार भाजपा के एक मंत्री के पास पहुंच गए। मंत्री जी ने वहीं से पुलिस को फोन पर किसी को भी गिरफ्तार नहीं करने की बात कही। मंत्री और पुलिस की बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

यह था मामला एक नजर

प्रतिबंधित पॉलिथीन की रोकथाम करने के लिए शासन ने 13 और 14 जून को अभियान चलाने के आदेश नगर निगम को दिए थे। एक टीम की जिम्मेदारी अपर नगरायुक्त ईश शक्ति कुमार सिंह और दूसरे की मुख्य अभियंता एसके अंबेडकर को दी थी। 13 जून को अभियान के दौरान अपर नगर आयुक्त सीबीगंज गोदामों पर पहुंचे। टीम ने भारी मात्रा में पॉलिथीन जब्त और जुर्माना 32 हजार लगा दिया था। जुर्माना लगाने को लेकर व्यापारियों ने विरोध कर दिया था। नौबत हाथापाई तक आ गई थी। मुकदमा दर्ज कराया गया था।

फोन पर मंत्री और पुलिस के बीच बातचीत के कुछ अंश

मंत्री: और कितने को जेल भेज दोगे। ऐसा है न अभी मेरी मुख्य नगर अधिकारी से फोन पर बात हुई थी, इसका कोई अंत नहीं है क्या। अंत यही है हम क्षमा मांग लें गलती हो गई। खत्म करो इसे।
पुलिस: जी, सर
मंत्री: आपसे दो आग्रह है, एक तो अब किसी को गिरफ्तार मत करो, सोमवार तक इसको निस्तारित करवा देंगे। चार पांच जेल चले गए, अब क्या दिक्कत है, छोड़ अब।
पुलिस:जी
मंत्री: हम बात करते हैं, चार-पांच व्यापारियों से भी कहते हैं आपसे बात करें। आपसे आकर मिल लेंगे। इन लोगों ने दुकानें छोड़ रखी हैं।
पुलिस: जी
मंत्री: आज कल मैं यहां हूं, मेरी नगरायुक्त से बात हुई है, अपर नगरायुक्त नहीं हैं, सोमवार तक आएंगे।
पुलिस:जी
मंत्री: आपस में निस्तारित करा दीजिए बैठकर इसको।

साभार लाइव हिन्दुस्तान 

By vandna

error: Content is protected !!