नई दिल्ली। (UGC NET Exam Postpone)। देश में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति को देखते हुए के यूजीसी नेट परीक्षा स्थगित कर दी गई है। यूजीसी ने कहा है कि परीक्षा से 15 दिन पहले नई तिथि घोषित कर दी जाएगी।
देश में लगातार बढ़े रहे कोरोना मामलों के कारण जेईई मेन अप्रैल-मई सत्र की परीक्षा और नीट पीजी समेत कई राज्यों की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित की जा चुकी हैं। सीबीएसई ने इस साल 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं पूरी तर रद्द कर दी हैं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। लेकिन, यूजीसी नेट परीक्षा को लेकर अभ्यर्थी अभी तक असमंजस में थे। आज मंगलवार को इस परीक्षा को स्थगित करने की अधिकारिक घोषणा कर दी गई।
पहले से तय शेड्यूल के अनुसार यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन 2, 3, 4, 5, 6, 7, 10, 11, 12, 14 और 17 मई 2021 को किया जाना था। देश में लगातार कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में अभ्यर्थी इस परीक्षा को भी स्थगित करने की मांग कर रहे थे। यूजीसी नेट परीक्षा के पोस्टपोन होने की जानकारी केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर दी।