बरेली। शहर विधायक डॉ अरुण कुमार ने व्यापारियों को आश्वस्त किया है कि किसी भी व्यापारी या उसके परिवारीजनों अथवा स्टाफ को कोरोना संक्रमण होने की स्थिति में अस्पताल में भर्ती होने, दवा मिलने या ऑक्सीजन मिलने में दिक्कत हो तो जानकारी दिए जाने पर वह तुरंत मदद करेंगे।
विधायक डॉ अरुण कुमार के निमंत्रण पर मंगलवार को हुई इस बैठक में उन्हें जानकारी दी गई कि अस्पतालो में इंजेक्शन की बहुत दिक्कत है। स्वास्थ्य विभाग कोविड अस्पतालों को पर्याप्त मात्रा में रेमिडीसीवीर इंजेक्शन उपलब्ध करवाए। साथ ही अस्पताल में सूची लगे कि कितने इंजेक्शन उपलब्ध हैं और कितने की जरूरत है। अलग-अलग उपचारों की रेट लिस्ट भी डिस्प्ले की जाए। अस्पताल में कितने बेड खाली हैं, यह भी डिसप्ले किया जाए। व्यापारियों ने एंटीजन जांच के कैम्प बढ़ाने की भी मांग की।
डॉ अरुण कुमार ने आश्वासन दिया कि वह कल (बुधवार) डॉक्टरों और प्रशासन से बात करके सभी समस्याओं का समाधान करवाएंगे।
इस दौरान विधायक डॉ अरुण को मास्क दिए गए। साथ ही अपील की गई कि व्यापारी दुकानों पर कोविड के नियमों का पालन करवाएं, मास्क पहनवाएं एवं ग्राहकों को जल्द से जल्द विदा करें।
अंत मे पूर्व भाजपा सांसद एवं व्यापारियों के मसीहा श्याम विहारी मिश्रा के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
बैठक में सुदेश अग्रवाल,शोभित सक्सेना,विशाल मेहरोत्रा,आदेश प्रताप सिंह,संजीव अग्रवाल, ऋतुराज बॉस,विशाल श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।