बेंगलुरू। कन्नड़ फिल्मों की उभरती अभिनेत्री शनाया काटवे को हुबली पुलिस ने अपने भाई की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शनाया के भाई राकेश काटवे का शव अलग-अलग स्थानों पर टुकड़ों में बरामद किया था। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, पुलिस को राकेश काटवे का कटा हुआ सिर देवरागुडीहल के जंगल से मिला जबकि शरीर के बाकी टुकड़े हुबली में अलग-अलग जगहों और गदग रोड से बरामद किए गए।

पुलिस ने शनाया के अलावा 4 अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। इनके नाम हैं नियाज़ अहमद काटीगार, तौसीफ छन्नापुर, अल्ताफ मुल्ला और अमन गिरानीवाले। खबर के मुताबिक पुलिस ने छानबीन में पाया कि इस हत्या में राकेश की बहन शनाया काटवे का भी हाथ है। शनाया के ऐसा करने के पीछे वजह प्रेम संबंध बताया जा रहा है। खबर के मुताबिक, शनाया और नियाज़ एक दूसरे से प्यार करते हैं लेकिन राकेश इस रिश्ते खिलाफ था। इस पर नियाज़ ने राकेश की कत्ल की साज़िश रची। 9 अप्रैल को जिस दिन शनाया अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए हुबली गई थीं, उसी दिन इस वारदात को अंजाम दिया गया। कटीगार और उसके दोस्त ने मिलकर राकेश की हत्या की और शव को टुकड़ो में करकर शहर के अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया।

हुबली पुलिस ने मामले की जांच कर शनाया को गिरफ्तार कर लिया। अदालत ने शनाया को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

शनाया का कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री मे सफर ज्यादा लंबा नहीं है। उन्होंने साल 2018 में फिल्म प्रेम जीवनम से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था।

error: Content is protected !!