बरेली। इनरव्हील क्लब मरकरी बरेली ने हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में सोमवार को सायंकाल बाबा चमन नाथ जी के मंदिर में हवन-पूजन कराया।

हनुमान जयंती पर पूर्णिमा एवं मंगलवार भी है। हनुमान जी अष्ट सिद्धि के दाता माने जाते हैं, असंभव को संभव करने वाले देवता माने जाते हैं। विश्व शांति हो, सभी का कल्याण हो, इसी उद्देश्य के साथ हनुमान जी का ध्यान करते हुए हवन किया गया। हवन से आसपास का वातावरण शुद्ध होता है, बैक्टीरिया मुक्त होता है, विश्व में हर तरफ इसकी आवश्यकता है। पंडित राघवेन्द्र गौड़ ने पूजा एवं हवन संपन्न कराया।  

हवन-पूजन में अनीता गोयल, सुधा सक्सेना, रचना सक्सेना, पूजा शर्मा, प्रतीक्षा शर्मा, प्रज्ञा सक्सेना यानी गिनीचुनी महिलाओँ ने ही शामिल होकर सभी के कल्याण के लिए प्रार्थना की।

error: Content is protected !!