माध्यमिक शिक्षा परिषद ने कक्षा नौ और 11वीं के अग्रिम पंजीकरण का कार्यक्रम जारी कर दिया है। कक्षा नौ और 11वीं में प्रवेश के लिए आखिरी तारीख पांच अगस्त तय की गई है। सभी स्कूलों को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की वर्ष 2020 की परीक्षा आवेदन का कार्यक्रम भी भेज दिया गया है।

हाईस्कूल कंपार्टमेंट परीक्षा में पास होने वाले और स्क्रूटनी के बाद हाईस्कूल पास करने वाले छात्रों के लिए 11वीं में प्रवेश की आखिरी तारीख 20 अगस्त तय की गई है। स्कूल प्रधानाचार्य प्रति छात्र 50 रुपये अग्रिम पंजीकरण शुल्क चालान के माध्यम से ट्रेजरी में 25 अगस्त तक जमा करेंगे। इसकी सूचना बोर्ड की वेबसाइट पर दर्ज कराई जाएगी। वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड किए गए छात्र-छात्राओं के विवरण को 26 अगस्त से पांच सितंबर के बीच चेक किया जाएगा। इस दौरान किसी भी तरह का कोई अपडेट नहीं किया जाएगा। छह सितंबर से 20 सितंबर के बीच छात्रों के विवरण में गलती पाए जाने पर अपडेशन किया जा सकता है। पंजीकृत अभ्यर्थियों की फोटोयुक्त नामावली 30 सितंबर तक डीआईओएस कार्यालय में जमा करनी होगी।

By vandna

error: Content is protected !!