नई दिल्ली। पड़ोसी देश नेपाल व भारत के बिहार, पश्चिम बंगाल और झारखंड में शनिवार को फिर से भूकंप का झटका महसूस किया गया। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.7 मापी गई। भूकंप शाम 5:06 बजे महसूस किया गया। लोग डर के अपने- अपने घरों से बाहर निकल आए। अभी तक जान- माल के नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं है।
बिहार में भूकंप का झटका पटना, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, मधुबनी, बतिया, मोतीहारी सहित कई अन्य शहरों में भी में महसूस किया गया। पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में भी भूकंप का झटका महसूस किया गया। लोग डर के घरों से बाहर निकल आए। पिछले मंगलवार को आए बड़े भूकंप के बाद से कई झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप से संबंधित जानकारों का कहना है कि ये झटके आफ्टर शॉक हैं। लेकिन लोग नेपाल की हालत को देख काफी डरे हुए हैं।