देहरादून। पूरे देश के साथ ही उत्तराखंड में भी कोरोना वायरस संक्रमण की विकरालता को देखते हुए इस बार की चारधाम यात्रा (Chardham Yatra 2021) स्थगित कर दी गई है।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने गुरुवार को कहा कि प्रदेश में कोविड मामलों में बढ़ोत्तरी को देखते हुए चारधाम की यात्रा को स्थगित किया जाता है। पूरे देश के लोगों के लिए चारधाम यात्रा को अभी के लिए बंद किया जाता है। केवल पुजारी ही वहां पूजा कर सकते हैं।

देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डॉ हरीश गौड़ ने बताया कि मई में शुरू होने वाली चारधाम यात्रा को लेकर सरकार की फैसला लिया गया है। आज गुरुवार को उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के सभागार में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की अध्यक्षता में बैठक की गई। इसमें देवस्थानम बोर्ड के सीईओ रविनाथ रमन, अपर सचिव पर्यटन जुगल किशोर पंत, बोर्ड के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीडी सिंह, अपर निदेशक विवेक चौहान के अलावा चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जिलों के डीएम एवं एसपी भी मौजूद रहे।

गौरतलब है कि पिछले साल भी कोरोना संक्रमण की वजह से चारधाम यात्रा को पहले स्थगित और बाद में रद्द कर दिया गया था।

error: Content is protected !!