लखनऊ। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते उत्पन्न हालात के मद्देनजर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने साप्ताहिक लॉकडाउन का दायरा बढ़ा दिया है। राज्य में अब शनिवार, रविवार और सोमवार यानी 3 दिन लॉकडाउन रहेगा। इसका मतलब यह कि पूरे राज्य में अब शुक्रवार रात 8 बजे से मंगलवार सुबह 7 बजे तक संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी गतिविधियों पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। इसके अलावा बाकी दिन नाइट कर्फ्यू पहले की तरह ही जारी रहेगा।
प्रदेश सरकार के निर्णय के अनुसार अब शुक्रवार रात (30 अप्रैल से लागू होगा) 8 बजे से मंगलवार को सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। पहले सरकार ने शुक्रवार रात से सोमवार सुबह तक कोरोना कर्फ्यू लगाया था। उत्तर प्रदेश में अब तीन दिन लॉकडाउन रहेगा। कोरोना वायरस संक्रमण के लगातार बढ़ते मामले देख योगी आदित्यनाथ सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है।
शिक्षकों को 20 मई तक वर्क फ्रॉम होम की अनुमति
उत्तर प्रदेश में कोविड-19 की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए अब वर्तमान शैक्षिक सत्र के अंत (20 मई 2021) तक बेसिक शिक्षा परिषद के सभी शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों तथा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की शिक्षिकाओं को घर से कार्य करने की अनुमति दी गई है। बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने कहा कि बेसिक शिक्षा मंत्री अब 20 मई तक शिक्षकों को वर्क फ्राम होम की अनुमति दी गई है। प्रदेश में प्रदेश में कक्षा आठ तक के सभी परिषदीय, मान्यता व सहायताप्राप्त विद्यालयों में 20 मई तक शिक्षक, अनुदेशक व शिक्षा मित्र वर्क फ्राम होम रहकर पढ़ाएंगे। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल ने बताया कि पहले यह अनुमति 30 अप्रैल तक थी, उसे बढ़ाया गया है।