physiotharapists association conference in bareilly

बरेली। रिहैबिलिटेशन फिजियोथेरेपी प्रैक्टिशनर एसोसिएशन, बरेली की तरफ से जनकपुरी के एक होटल में राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें देशभर से आये फिजियोथेरेपिस्टों ने हिस्सा लिया। सम्मेलन में फिजियोथेरेपी से संबंधित कुछ नई थेरेपीज के बारे में जानकारी दी गई। स्वतंत्र काउन्सिलंग और स्किल डेवलपमेंट पर एक बेहतरीन डिबेट हुई।

डॉ. आर के मुद्गिल,  हरियाणा के डॉ. विपिन ऋषि, डॉ. संदीप सिंह (पटियाला), डॉ. एसपी सिंह (कानपुर) डॉ. विक्रम भदौरिया (अध्यक्ष आरपीपीए) और डॉ. अभिनंदन सिंह (जयपुर) ने विभिन्न बिंदुओं और पहलुओं पर सार्थक चर्चा की।

कार्यक्रम के मुख्य आयोजक डॉ. विक्रम भदौरिया और डॉ. आकाश सक्सेना थे। इस अवसर पर शहर विधायक डॉ. अरुण कुमार, आईएमए के पूर्व प्रेसिडेंट व सीनियर आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. रवि मेहरा, डॉ. सुमित मेहरा, पीलीभीत के जनरल सर्जन डॉ. शैलेंद्र गंगवार के अलावा डॉ. वैभव शर्मा, डॉ. जितेन्द्र मौर्य, डॉ. मनीष, डॉ, राहुल दीप,  डॉ. साक्षी, डॉ. गौरीशंकर शर्मा आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!