बरेली। वरिष्ठ पत्रकार रामाबल्लभ शर्मा अब हमारे बीच नहीं रहे। शुक्रवार, 30 अप्रैल 2021 को उनका निधन हो गया। वह विश्व मानव, दिव्य प्रकाश और अमर उजाला के साथ लंबे समय तक जुड़े। बरेली से दैनिक जागरण का प्रकाशन शुरू होने के बाद उससे जुड़ गए थे। अपनी तथ्यपरक खबरों के बल पर पहचान बनाने वाले रामा वल्लभ शर्मा बरेली बार एसोसिएशन के सचिव भी रहे। उपजा के साथ उनका हमेशा लगाव रहा। उपजा प्रेस क्लब में सायंकाल उनकी लंबे समय तक बैठक होती थी। पटेल चौक स्थित ‘फाइव स्टार चाय घाट’ के भी वह सक्रिय सदस्य रहे। इससे पहले वह केडीएम इंटर कॉलेज छात्र संघ के अध्यक्ष भी रहे।