बरेली। मथुरा के जय गुरुदेव मेला के अवसर पर अत्याधिक भीड़ को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मण्डल ने कासगंज-मथुरा-कासगंज के बीच एक जोड़ी मेला स्पेशल एक्सपे्रस गाड़ी शुरू की है। इसका संचालन 16 मई से 22 मई, 2015 तक किया जाएगा।
रेलवे द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार मेला स्पेशल एक्सपे्रस गाड़ी सं. 05313 कासगंज जं. से 22.00 बजे, मारहरा से 22.17 बजे, सिकंद्राराव से 22.34 बजे, रतिका नगला से 22.57 बजे, हाथरस रोड से 23.09 बजे, हाथरस सिटी से 23.19 बजे, सोनई से 23.52 बजे, अगले दिन मथुरा छावनी से 00.20 बजे प्रस्थान कर मथुरा जं. 00.40 बजे पहुँचेगी।
मेला स्पेशल एक्सपे्रस गाड़ी सं. 05314 मथुरा जं. से 01.50 बजे, मथुरा छावनी से 02.02 बजे, हाथरस सिटी से 02.42 बजे, हाथरस रोड से 2.58 बजे, सिकंद्राराव से 03.20 बजे, मारहरा से 03.37 बजे छूटकर कासगंज जं. 04.00 बजे पहुँचेगीे। उपरोक्त गाड़ी का संचलन यात्रियों की पर्याप्त संख्या पर आधारित रहेगा।