नई दिल्ली। आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइड राइडर्स के 2 खिलाड़ियों वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद आईपीएल 2021 का आज खेला जाने वाला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आज सोमवार को होने वाला मैच टाल दिया गया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने इस मुकाबले को स्थगित किए जाने की घोषणा के कुछ देर बाद ही चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खेमे से भी ऐसी ही चिंताजनक खबर आयी है। इसके चलते आईपीएल 2021 के जारी रहने पर ही सवालिया निशान लगने लगे हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर काशी विश्वनाथन, लक्ष्मीपति बालाजी और एक बस का क्लीनर भी कोविड पॉजिटिव पाया गया है। आईपीएल ने एक बयान जारी कर इसकी पुष्टि की। इस मैच को अब फिर से किसी और दिन आयोजित किया जाएगा। हालांकि सीएसके के किसी खिलाड़ी को कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया है। चेन्नई की टीम जिस होटल में ठहरी हुई है, उस पूरे होटल को सैनेटाइज कराया गया है।