नई दिल्ली। पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के पूरे नतीजे आने के 48 घंटों के अंदर ही पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी की गई है। पेट्रोल और डीजल की कीमत में यह बदलाव 18 दिन बाद हुआ है। मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 15 पैसे और डीजल की कीमत में 18 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी हुई है। इसके साथ ही दिल्ली में पेट्रोल 90.55 रुपये और डीजल 80.91 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। मध्य प्रदेश और राजस्थान में पेट्रोल 101 रुपये प्रति लीटर के पार निकल गया है।
इस साल पेट्रोल और डीजल के दाम जनवरी में 10 बार और फरवरी में 16 बार बढ़े जबकि मई में आज पहली बार कीमतें बढ़ी हैं। इसके विपरीत मार्च में 3 बार और अप्रैल में 1 बार पेट्रोल और डीजल के दाम में कमी आई है। इससे पहले पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आखिरी बार 27 फरवरी को बढ़ोत्तरी की गई थी।
पिछले दो महीने से देश के कई राज्यों में विधानसभा के चुनाव चल रहे थे। इसलिए कच्चा तेल महंगा होने के बाद भी पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई। हालांकि, इस बीच कच्चा तेल सस्ता होने के बाद चार किस्तों में पेट्रोल औरडीजल के दाम घटे। लेकिन, अब चुनाव खत्म होते ही पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने लगे हैं।
इस साल फरवरी में कच्चे तेल का दाम 61 डॉलर प्रति बैरल था जो मार्च में 64.73 डॉलर पर आ गया। अभी ये 68 डॉलर पर बिक रहा है। ऐसे में आने वाले दिनों में पेट्रोल डीजल के दाम और बढ़ सकते हैं। अनुमान है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2 से 3 रुपये का इजाफा हो सकता है।
SMS के जरिए ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट
आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।