Amla: A fire broke out in the shed of the house of the opposition supporter in the post-election violence

BareillyLive. आंवला। पंचायत चुनाव के परिणाम घोषित होते ही जीते और हारे प्रत्याशियों के बीच रंजिशन वारदातें सामने आने लगीं। ताजा मामला आंवला तहसील के गांव खंडुआ का है। यहां ग्राम पंचायत चुनाव जीते प्रत्याशी के दबंग समर्थकों ने हारे हुए प्रत्याशी के समर्थक के घर में घुसकर गाली-गलौज की। विरोध करने पर घर के छप्पर में आग लगा दी। सूचना पर समय से पहुंची पुलिस और दमकल ने आग पर काबू पाया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने 5 लोगों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है।

आंवला थाना क्षेत्र के गांव गोठा खंडुआ निवासी ज्ञान सिंह पुत्र होतेलाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि उसने ग्राम पंचायत चुनाव में गांव के अभय सिंह का साथ देकर चुनाव लड़ाया था। अभय सिंह ग्राम पंचायत चुनाव में हार गए। इसके अलावा गांव के दबंग लोगों ने ग्राम प्रधानी का चुनाव गांव के विवेक शर्मा को लड़ाया था। विवेक शर्मा के ग्राम प्रधान का चुनाव जीत गये। विवेक की जीत के बाद बीती 3 मई 2021 को ही इन दबंगों ने मेरे और परिवार के लोगों के साथ गाली-गलौज की। कहने लगे कि अब हमारा प्रत्याशी जीत गया है अब हम बताएंगे कि ग्राम समाज की जमीन पर कैसे कब्जा होता है। इन लोगों से पुरानी रंजिश भी है।

मैंने व मेरे भाई ने गाली देने से मना किया तो ये लोग मेरे घर में घुस आए और धक्का-मुक्की कर हमारे घर के सामने पड़े छप्पर और पशुओं के बांधने की जगह पर पड़े छप्पर में आग लगा दी। हमने आग बुझाने का प्रयास किया और 112 डायल पुलिस व दमकल विभाग को सूचना दी। दमकल कर्मियों ने मौके पर तत्काल पहुंचे और बहुत प्रयास के बाद आग को बुझा सके। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर ओमवीर, दीपक, नवल सिंह, बबलू और श्याम सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

By vandna

error: Content is protected !!