लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति को देखते हुए योगी आदित्यनाथ सरकार ने लॉकडाउन को 4 दिन के लिए और बढ़ा दिया है। यानी अब सोमवार, 10 मई 2021 को सुबह 7 बजे तक पूरे प्रदेश में तालाबंदी रहेगी। इसी के साथ राज्य सरकार की ओर से एक और आदेश जारी किया गया है जिसके अनुसार औद्योगिक गतिविधियों, मेडिकल या आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति, आवश्यक वस्तुओं का परिवहन, ई-कामर्स ऑपरेशन्स, आपात चिकित्सा वाले व्यक्ति, दूरसंचार, डाक सेवा तथा प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े लोगों को ई-पास लेने की जरूरत नहीं होगी। 

राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि लॉकडाउन की अवधि में आवश्यक और अनिवार्य सेवाएं और टीकाकरण का काम जारी रहेगा।

error: Content is protected !!