बदायूं , हुक्का बार में नशा देकर की गई थी छेड़छाड़, वीडियो वायरल, @BareillyLive, #BareillyNews,

नयी दिल्ली। कोरोना महामारी के इस दौर में आपदा को अवसर मान रहे कुछ शातिर लोग ऐसे वक्त में भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। कोरोना मरीजों के इलाज में इस्तेमाल होने वाले ऑक्सीजन सिलेंडर से लेकर दवाओं तक की जमाखोरी और कालाबाजारी धड़ल्ले से जारी है। इसे देखते हुए दिल्ली पुलिस ने अब ऐसे लोगों की धरपकड़ तेज कर दी है।

पुलिस ने शुक्रवार को साथ दिल्ली के दो बड़े नामचीन रेस्टोरेंट्स में छापेमारी कर 105 और ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर बरामद किए हैं। डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि गुरुवार को लोधी कॉलोनी थाना पुलिस 419 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर को जब्त करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया था। जांच के दौरान इन आरोपियों ने खुलासा किया कि खान मार्केट के कुछ रेस्टोरेंट्स में और ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर रखे हुए हैं। इस आधार पर शुक्रवार को की गई छापेमारी के दौरान टाउन हॉल रेस्टोरेंट से 9 और खान चाचा रेस्टोरेंट से 96 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर बरामद किए गए हैं। 

डीसीपी ने बताया कि इन दो दिनों में अब तक कुल 524 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर बरामद हुई है। यह कंसेंट्रेटर 71,000 रुपये में बेचा जा रहा था। नवनीत और एक अन्य व्यक्ति इन रेस्टोरेंट्स के मालिक हैं। नवनीत फिलहाल फरार है। उसे पूछताछ और आगे की जांच के लिए बुलाया जाएगा। पुलिस अब इस कालाबाजारी के नेटवर्क से जुड़े अन्य बदमाशों की तलाश में जुटी है।

By vandna

error: Content is protected !!