Bareilly : नेशनल हाईवे पर कार बनी आग का गोला,

BareillyLive, फरीदपुर। नेशनल हाईवे पर एक कार आग का गोला बन गयी। उसमें बैठी महिला और छोटी बच्ची कार चालक की सूझबूझ के कारण बाल-बाल बच गये। जनपद हरदोई से कांस्टेबल की पत्नी अपनी निजी कार से जनपद मुरादाबाद अपनी सास की अंत्येष्टि संस्कार में शामिल होने जा रही थी। कार चालक ने कार में अचानक धुआं निकलता देख कार रोकी और आनन-फानन में कार से सभी लोगों को सामान को को बाहर निकाला। इस बीच आग तेजी से बढ़ती रही और देखते ही देखते कार धू-धू कर जलने लगी और जलकर नष्ट हो गई।

घटना थाना फरीदपुर क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार दोपहर समय लगभग 12 बजे की है। हरदोई जिले के थाना पिहानी में वरुण शर्मा कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं। आज दोपहर उनकी पत्नी मोनिका शर्मा अपनी 5 वर्षीय पुत्री के साथ कार से अपनी ससुराल मुरादाबाद सास के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रही थी। उनकी कार जैसे ही फरीदपुर क्षेत्र के जनता ढाबा के आगे पहुंची तभी चालक को कार में धुआं निकलता दिखाई दिया। चालक रिजवान ने अतत्काल कार रोकी और सभी लोगों को कार से बाहर उतारा। इसके बाद कार से सामान को भी बाहर निकाला।

रिजवान ने बताया कि उसने फायर बिग्रेड का नंबर लगाया लेकिन नंबर नहीं लगा और देखते ही देखते कार में आग पूरी तरह फैल गयी और कार आग का गोला बन जलकर नष्ट हो गई। कार में बैठे तीनां लोग बच गए और एक बड़ा हादसा होने से टल गया तथा मोनिका शर्मा अपनी पुत्री के साथ दूसरी कार किराए पर कर मुरादाबाद के लिए रवाना हो गई ।

(फरीदपुर से अमित तोमर की रिपोर्ट।)

By vandna

error: Content is protected !!