बरेली। मान्यता प्राप्त स्कूलों के संगठन बेसिक शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष जगदीश चन्द्र सक्सेना ने कहा है कि मार्च 2020 से स्कूल बंद होने के कारण स्कूल संचालक, शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी दाने-दाने को मोहताज हैं। समिति ने कई बार सरकार से इन्हें आर्थिक मदद देने की अपील की लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ है। इस स्थिति में यदि इनको या इनके परिवार के किसी सदस्य को कोरोना संक्रमण हो जाता है तो बिना इलाज के मर जाना ही उसकी नियति है।

सक्सेना ने प्रदेश सरकार से अपील की है कि स्कूल संचालकों, शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के बीमार हो जाने की स्थिति में वह इनके एम्बुलेंस, इलाज और भोजन का खर्च वहन करे और जब तक सरकार से आदेश नहीं हो जाते तब तक शिक्षक विधायक, विधायक या संसद सदस्य अपनी निधियों से सहयोग करें। यदि दुर्भाग्य से किसी की मृत्यु हो जाती है तो उसके अंतिम संस्कार का खर्च भी वहन किया जाए।

error: Content is protected !!