नई दिल्ली। कांग्रेस को 23 जून को स्थायी अध्यक्ष मिल सकता है। दरअसल, कांग्रेस में आंतरिक चुनाव का ऐलान हो गया है। कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 23 जून को मतदान होगा। कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की सोमवार को यहां हुई बैठक में संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने चुनाव की तिथि का ऐलान किया।
वर्ष 2019 लोकसभा चुनाव में मिली बड़ी हार के बाद राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष का पद छोड़ दिया था। इसके बाद उन्हें कई बार मनाने की कोशिश की गई लेकिन वह दोबारा कांग्रेस अध्यक्ष बनने के लिए तैयार नहीं हुए। इसके बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस का अंतरिम अध्यक्ष बना दिया गया था।
इससे पहले आज की बैठक सोनिया ने कहा, ‘‘जब हम गत 22 जनवरी को मिले थे तो हमने फैसला किया था कि कांग्रेस के अध्यक्ष का चुनाव जून के मध्य तक पूरा हो जाएगा। चुनाव प्राधिकरण के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री ने चुनाव कार्यक्रम तय किया है। संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल इसकी घोषणा करेंगे।”