लखनऊ। कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से उत्पन्न हालात के मद्देनजदर उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के चुनाव स्थगित कर दिए गए हैं। अब इनको 15 जून के बाद कराने का कार्यक्रम जारी होने की संभावना है। पहले ये चुनाव 15 से 20 मई के बीच होना तय माना जा रहा था। फिलहाल सरकार ने 17 मई को प्रातः 7 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लगा रखा है जिसके कारण भी यह संभव नहीं था।

उत्तर प्रदेश पंचायती राज विभाग ने ये चुनाव टालने का आदेश जारी कर दिया है। गौरतलब है कि इससे पहले प्रदेश के पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र चौधरी के जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के चुनाव अभी ना कराने की बात कही थी। राज्य में  75 जिला पंचायत अध्यक्षों के अलावा 826 ब्लॉक प्रमुखों का चुनाव भी होना है। नवनिर्वाचित 3050 सदस्य 75 जिला पंचायत अध्यक्षों का चुनाव करेंगे जबकि 75,845 क्षेत्र पंचायत सदस्य 826 ब्लॉक प्रमुखों को चुनने के लिए वोट डालेंगे।

error: Content is protected !!