बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के बिलपुर रेलवे स्टेशन के पास प्रेमी-प्रेमिका ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। मंगलवार की सुबह कीमैन ने ट्रैक पर युवक-युवती के शव पड़े देखे तो रेल कंट्रोल को सूचना दी गई। युवक-युवती शाहजहांपुर जिले के जैतीपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले थे। फतेहगंज पूर्वी थाना पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं जबकि बरेली जंक्शन आरपीएफ ने अपनी रिपोर्ट मुख्यालय भेज दी है।

आरपीएफ बरेली जंक्शन के मुताबिक, मंगलवार की सुबह 5:20 बजे रेल कंट्रोल को सूचना दी गई थी कि बिलपुर के पास रेल ट्रैक पर दो शव पड़े हैं। इनमें एक शव युवक और एक युवती का है। दोनों ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दी है। सूचना पर सिविल पुलिस, आरपीएफ, जीआरपी मौके पर पहुंची। आसपास के गांवों के सैकड़ों लोग भी घटनास्थल पर जुट गए। काफी देर बाद पता चल कि मृतक युवक-युवती जैतीपुर के रहने वाले हैं। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था। रिश्ते में दोनों चाचा-भतीजी लगते थे जिस कारण परिवार वाले प्रेम प्रसंग के विरोध में थे।   आरपीएफ इंस्पेक्टर वीके सिसोदिया मे बताया कि इस मामले में सिविल पुलिस की ओर से कार्रवाई की गई है। जांच में ही आत्महत्या का सही कारण स्पष्ट होगा।

error: Content is protected !!