लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अवैध शराब के खिलाफ सख्ती के तमाम दावों के बावजूद जहरीली शराब से समय-समय पर होने वाली मौतें व्यवस्था पर सवाल उठा रही हैं। लॉकडाउन के बीच मंगलवार से शराब की दुकानें खोलने की इजाजात दी गई तो ठेकों पर भीड़ उमड़ पड़ी। इसी बीच खबर आयी कि आजमगढ़ में जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत हो गई। 24 से ज्यादा लोग बीमार बताए जा रहे हैं।

अवैध शराब के कारण यह घटना पवई थाना क्षेत्र के मित्तूपुर में हुई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, प्रशासन में हड़कंप मच गया। जिला मुख्यालय से कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए। दूसरी ओर शराब की वजह से इतने लोगों की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने मित्तूपुर पुलिस चौकी का घेराव किया। 

बीमार लोगों का अंबेडकरनगर के जलालपुर में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि इन लोगों ने रविवार को शराब पी थी। सोमवार की रात एक-एक कर 5 लोगों ने दम तोड दिया। हालांकि आजमगढ़ पुलिस अपने जिले में मौतों से इनकार कर रही है। उसका कहना है कि अम्बेडकर नगर जिले में ये मौतें हुईं हैं।

error: Content is protected !!