बरेली। दरगाह आला हजरत स्थित मरकजी दारुल इफ्ता की रुयते हिलाल कमेटी ने ईद के चांद की शहादत (गवाही) को लेकर हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।

जमात रज़ा के प्रवक्ता समरान खान ने बताया कि जैसे रमज़ान शरीफ पर हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए थे, वैसे ही ईद के चांद की शहादत को लेकर भी हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। 29 रमज़ान (12 मई बरोज़ बुध) को नमाज़े मगरिब के बाद सभी लोग ईद का चांद देखने का एहतेमाम (कोशिश) करें। जैसे ही ईद का चांद नज़र आए, मरकजी दारुल इफ्ता की रुयते हिलाल कमेटी के मुफ्तियना-ए-इकराम के दिए हुए हेल्पलाइन नंबर पर जानकारी दें और मरकजी दारुल इफ्ता में आकर दरगाह ताजुश्शरिया के सज्जादानशीन काज़ी-ए-हिंदुस्तान मुफ्ती मोहम्मद असजद रज़ा खां कादरी के सामने शहादत (गवाही) दें।

मरकजी दारुल इफ्ता के मुफ्ती अब्दुर्रहीम नश्तर फारुकी ने कहा मोबाइल फोन पर दी गई ख़बर का शरीयत में कोई एतबार नहीं, मोबाइल फोन पर मिलने वाली ख़बर सिर्फ़ ख़बर है, शहादत (गवाही) नहीं।

इन हेल्पलाइन नंबरों पर करें राब्ता

हज़रत सलमान मिया- 8126500700

मुफ्ती अब्दुर्रहीम नश्तर फारुकी- 9411090486

कारी कज़िम- 9548291535

मुफ्ती कौसर अली- 9411472901

मुफ्ती गुलाम मुस्तफ़ा- 9411008681

error: Content is protected !!