बरेली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) माधव नगर के स्वयंसेवकों ने शनिवार को नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सिविल लाइंस में किए जा रहे कोरोना वैक्सीनेशन कार्य के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने में सहयोग दिया।

स्वयंसेवकों ने विभाग सह कार्यवाह हरीश चन्द्र के दिशा निर्देशन में सबसे पहले चूने से गोले बनाए, फिर प्रत्येक व्यक्ति को गोले में खड़ा किया गया। साथ ही टोकन की व्यवस्था की गई जिससे वैक्सीन लगवाने वालों के बीच उचित दूरी बनी रहे और किसी को कोई तकलीफ भी न हो। कोई भी व्यक्ति परेशान न हो इसके लिए 18 प्लस से 44 प्लस की वैक्सीन कहां लग रही है इसकी जानकारी दी जा रही थी। दूसरी डोज कहां लगनी है इसकी जानकारी देने के लिए भी स्वयंसेवक लगे हुए थे। 

पीयूष शर्मा ने कहा कि ऐसे समय में जब यह कहा जा रहा है कि लोग कोरोना महामारी से बचने के लिए अपने-अपने घरों में रहें, संघ के स्वयंसेवक देशहित में सेवा कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पहली शिफ्ट में नगर कार्यवाह श्याम लालवानी, पीयूष शर्मा, संजय शर्मा रहे। दूसरी शिफ्ट में श्याम लालवानी, पीयूष शर्मा, प्रदीप रस्तोगी, निशेष पाराशरी रहे। तीसरी शिफ्ट में श्याम लालवानी, पीयूष शर्मा, प्रदीप रस्तोगी और  निशेष पाराशरी ने सहयोग किया।

error: Content is protected !!