नवाबगंज (बरेली)। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले की नवाबगंज तहसील के बाकरगंज गांव में तिलक चढाने आए लड़की के फूफा की लड़के के रिश्तेदारों ने चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। मारपीट और बीच-बचाव में 4 अन्य लोग घायल हो गए। नवाबगंज थाने में 5 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी को चाकू समेत गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य की तलाश में दबिश दी जा रही है।
बहेड़ी तहसील क्षेत्र के गुड़बारा के रामकुमार कश्यप सोमवार को नवाबगंज के बाकरगंज गांव में लालता प्रसाद के बेटे रमेश के लिए तिलक लेकर उनके घर आए थे। बताया जा रहा है कि रात को दोनों पक्षों के कई लोग शराब के नशे में थे और उनमें कई बार कहासुनी हुई जो आधी रात को खाना खाने के दौरान झगड़े में बदल गई। बात बढ़ी तो लड़का पक्ष के भगवान दास व चार अन्य लोगों ने लड़की पक्ष वालों पर हमला कर दिया। हमलावरों ने लड़की के रिश्ते के फूफा मंसाराम कश्यप को जमकर पीटने के साथ ही चाकुओं से गोद दिया जिससे उसकी मौत हो गई। मारपीट और बीच-बचाव में 4 अन्य लोग घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस अधीक्षक देहात राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि मुख्य आरोपी भगवान दास को नवाबगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से चाकू बरामद हुआ है। अजय, कांता प्रसाद, कृष्णपाल और पंकज के खिलाफ भी हत्या और जानलेवा हमले समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस इन लोगों की तलाश में दबिश दे रही है।