नई दिल्ली। नेशनल एक्सपर्ट ग्रुप ऑन वैक्सीन एडमिनिस्ट्रेशन फॉर कोविड (NEGVAC) की वैक्सीनेशन को लेकर की गई नई सिफारिशों को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले व्यक्ति को 3 महीने बाद वैक्सीन की डोज दी जा सकती है। इसके अलावा दूध पिलाने वाली माताओं को भी कोरोना टीका लगाने की सिफारिश को मान लिया गया है। साथ ही वैक्सीनेशन से पहले किसी व्यक्ति के रैपिड एंटीजन टेस्ट की जरूरत नहीं है।

अगर कोई व्यक्ति गंभीर बीमारी से पीड़ित है, उसे अस्पताल में भर्ती कराने या आईसीयू (ICU) की जरूरत है तो उसे भी कोरोना वैक्सीनेशन के लिए 4 से 8 सप्ताह इंतजार करना होगा। उसके बाद उसे वैक्सीन लगाई जा सकती है।

कोई भी व्यक्ति कोरोना वैक्सीन लगवाने के 14 दिन बाद रक्तदान कर सकता है। अगर कोई व्यक्ति कोविड पीड़ित है और 14 दिन बाद उसकी आरटी-पीसीआर (RT-PCR) रिपोर्ट निगेटिव आई है तो वह भी रक्तदान कर सकता है।

error: Content is protected !!