मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर से सांसद व केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान के चचेरे भाई राहुल बालियान का शुक्रवार को कोरोना संक्रमण की वजह से पनपी जटिलताओं के चलते निधन हो गया। चार दिन पहले ही उनके तहरे भाई व नवनिर्वाचित प्रधान जितेंद्र बालियान का भी कोरोना संक्रमण की वजह से ऋषिकेश स्थित एम्‍स में निधन हो गया था।  

कुछ दिनों पहले कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर दोनों भाइयों को ऋषिकेश स्थित एम्‍स में भर्ती कराया गया था। हालत गंभीर होने पर जितेंद्र बालियान की मौत हो गई थी। जिसके बाद राजनैतिक जगत में भी मातम फैल गया था। उनका पार्थिव शरीर उनके पार्थिव गांव लाकर कोविड प्रोटोकाल के दौरान अंतिम संस्‍कार कर दिया गया। अब चार दिन बाद ही राहुल बालियान की भी मौत हो गई। परिवार के दो सदस्यों की इस तरह हुई मौत के चलते घर में मातम पसर गया

error: Content is protected !!