लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू एक बार और सात दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है। अब 31 मई सुबह सात बजे तक तक पाबंदियां जारी रहेंगी। इस बीच वैक्सीनेशन, औद्योगिक गतिविधियां और मेडिकल सम्बन्धी कार्य जैसी आवश्यक अनिवार्य सेवाएं भी जारी रहेंगी। इस बारे में विस्तृत गाइडलाइंस शीघ्र ही जारी की जाएगी।
लगातार घट रहे सक्रिय मरीज
उत्तर प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। अब यूपी में सक्रिय मरीजों की संख्या एक लाख से भी कम हो गयी है। प्रदेश में अब कोरोना के कुल सक्रिय मरीज 94482 हैं। बीते चौबीस घण्टों में राज्य में कुल 6046 कोरोना के नए मरीज मिले। 17540 लोग स्वस्थ हुए और 226 की मौत हुई। जिलेवार देखें तो बीते चौबीस घण्टों में सबसे अधिक 755 कोरोना के नए मरीज गोरखपुर में मिले हैं। इस अवधि में कोरोना के सबसे कम दो मरीज कासगंज में मिले। कौशाम्बी ऐसा जिला रहा जहां इस अवधि में एक भी कोरोना का नया मरीज नहीं मिला। बीते चौबीस घण्टों में कुल 306548 टेस्ट सैम्पल की जांच की गयी।
राज्य के कई जिले ऐसे भी हैं जहां अब चौबीस घण्टों में 50 से भी कम कोरोना के नए मरीज मिल रहे हैं। पिछले चौबीस घण्टों में हाथरस में 9, कासगंज में 2, महोबा में 5, हमीरपुर में 11, कानपुर देहात में 3, बलरामपुर में 23, मऊ में 42, संत कबीरनगर में 26, फिरोजाबाद में 20, सिद्धार्थनगर में 23, कन्नौज में 13, संभल में 24, अमेठी में 37, मैनपुरी में 40, एटा में 16, औरय्या में 29, फरूखाबाद में 27, पीलीभीत में 47, मिर्जापुर में 18, बांदा में 13, रामपुर में 30, जालौन में 17, गोण्डा में 42, हापुड़ में 40, महाराजगंज में 44, सीतापुर में 42, ललितपुर में 31, उन्नाव में 46, बदायूं में 48, चंदौली में 21, सोनभद्र में 26, अयोध्या में 36, अलीगढ़ में 41 नए मरीज मिले।