नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने कोरोना टीकाकरण (वैक्सिनेशन) के नियमों में फिर बदलाव किया है। नए नियम के मुताबिक, 18 से 44 साल के लोगों को अब ऑनलाइन अपॉइंटमेंट की जरूरत नहीं है। ये लोग वैक्सीनेशन केंद्र पर अपना पंजीकरण करवा कर अपॉइंटमेंट ले सकेंगे। ये सुविधा फिलहाल सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर दी जाएगी।
केंद्र ने यह नोटिफिकेशन सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को भेजा है और उनसे ऑन-साइट (मौके पर) रजिस्ट्रेशन की सुविधा शुरू करने को कहा है। यह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों पर है कि वे अपने यहां यह सुविधा शुरू करते हैं या नहीं।
वैक्सीन की बर्बदी रोकने के लिए किया फैसला
कई जगह वैक्सीन के लिए स्लॉट बुक किए जाने के बाद भी लोग टीकाकरण केंद्र नहीं पहुंच रहे थे। ऐसे में वैक्सीन की बर्बादी के मामले बढ़ रहे थे। इन रिपोर्ट्स के आधार पर ही केंद्र सरकार ने यह फैसला लिया है। इसके अलावा ऐसे शहरी और ग्रामीण इलाकों में, जहां इंटननेट की स्पीड ज्यादा अच्छी नहीं है, लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।
देश में अब तक 18 से 44 साल के एक करोड़ से ज्यादा के लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक एक करोड़ 6 लाख 21 हजार 235 डोज इस एजग्रुप के लोगों को दी जा चुकी हैं। वैक्सीनेशन अभियान के तीसरे चरण के तहत 1 मई से इस एजग्रुप के लोगों का टीकाकरण शुरू किया गया था।
कार्यस्थल पर टीकाकरण के दी जा चुकी है मंजूरी
इससे पहले केंद्र सरकार ने शनिवार को वैक्सीनेशन पर एक कदम और बढ़ाते हुए निजी और सरकारी कार्यालयों में कोरोना टीकाकरण की मंजूरी दी थी। इसके मुताबिक, सरकारी और निजी कार्यालयों में कर्मचारी के साथ उसके परिवार वालों को भी टीका लग सकेगा। ज्यादा से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन हो सके, इसके लिए कंपनियां अस्पतालों के जरिए सीधे निर्माता से वैक्सीन खरीद सकेंगी।