बरेली। उपजा प्रेस क्लब में सोमवार को विशाल कोविड वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में मीडियाकर्मियों एवं उनके परिवारीजनों ने कोरोना का टीका लगवाया। कैंप का उद्घाटन करते हुए रुहेलखंड मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन व बरेली इंटरनेशनल युनिवर्सिटी के चांसलर डॉ केशव अग्रवाल ने कहा कि लोगों में जागरूकता अति आवश्यक है। लोग कोरोना वैक्सीन से डरें नहीं और इसकी डोज अवश्य लें।

नावल्टी टौराहा स्थित प्रेस क्लब सभागार में डॉ केशव अग्रवाल ने क्लब के अध्यक्ष डॉ पवन सक्सेना, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल राज, डॉ राजेश शर्मा, महामंत्री धर्मेन्द्र सिंह बंटी, कोषाध्यक्ष पुत्तन सक्सेना, सचिव आशीष जौहरी, हरीश शर्मा, जनार्दन आचार्य आदि की मौजूदगी में कैंप का उद्घाटन किया। इस अवसर पर डॉ अग्रवाल ने कहा कि वैक्सीनेशन बहुत जरूरी है। जो लोग किसी भ्रम का शिकार होकर वैक्सीनेशन नहीं करा रहे हैं, वे गलत कर रहे हैं। बड़ी संख्या में लोगों को वैक्सीनेशन कराने का लाभ हुआ है। उन्होंने सभी से वैक्सीनेशन कराने की अपील की।  

डॉ पवन सक्सेना ने कहा कि बड़ी संख्या में पत्रकारों, मीडियाकर्मियों व उनके परिवारों ने कैंप का लाभ उठाया है। कृष्ण गोपाल राज ने कहा कि शासन व और प्रशासन की मदद से ही हम यह कैंप लगा सके। इसके लिए हम सभी का आभार व्यक्त करते हैं। उपजा प्रेस क्लब के सचिव आशीष जौहरी ने वैक्सीनेशन शिविर के सफल आयोजन एवं सभी के पूर्ण सहयोग के लिए सभी साथियों व उनके परिवारीजनों का आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से सरिता सक्सेना, गीता सक्सेना और मोहम्मद यूनुस ने टीकाकरण कार्य कराया।

इस अवसर पर हरीश शर्मा, मनोज गोस्वामी, रनदीप सिंह,  नाजिया, शिव, महिपाल गंगवार, सिटिल गुप्ता, राहुल कुमार, केएम खान, पवन चन्द्रा, अजय मिश्रा, अशोक शर्मा लोटा, राकेश कश्यप, कौशिक टंडन, राहुल सक्सेना, अशोक शर्मा लोटा, सौरभ शर्मा, सुरेश रोचनी, विनय चौहान, वीरेंद्र अटल, मोहित मासूम, एडीजीसी प्रवीन सक्सेना, व्यापारी नेता जितेन्द्र रस्तोगी आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!