मुंबई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के बाकी बचे 31 मैचों को लेकर 3 सप्ताह की विंडो तलाश ली है। ये मैच संयुक्त अरब अमीरात (UAE, यूएई) में 18 या 19 सितंबर से शुरू हो सकते हैं जबकि टूर्नामेंट का फाइनल 9 या 10 अक्टूबर को खेला जा सकता है। इस दौरान 10 डबल हेडर मुकाबले हो सकते हैं। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। आईपीएल के पिछले सीजन की शुरुआत भी यूएई में 19 सितंबर को हुई थी।

बीसीसीआई इन मैचों के लिए 2 विकल्पों पर विचार कर रहा था। इनमें इंग्लैंड और यूएई शामिल थे। हालांकि, बीसीसीआई के सीईओ हेमंग अमीन की पहली पसंद UAE था। उनका मानना है कि वहां पहले भी IPL हो चुका है और इंग्लैंड की तुलना में UAE सस्ता भी है। IPL 2021 सीजन को कुल 60 में से 29 मैच के बाद ही कोरोना की वजह से टालना पड़ा था।

बीसीसीआई 29 मई को कर सकता है तारीखों और जगह का ऐलान

हालांकि, इसकी आधिकारिक घोषणा 29 मई को बीसीसीआई की स्पेशल जनरल मीटिंग के बाद की जा सकती है। इस बैठक के बाद कौन से मैच कहां और किस तारीख को खेले जाएंगे, इसका ऐलान हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक इंग्लैंड और भारत के बीच UK में 4 अगस्त से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होगी। दूसरे और तीसरे टेस्ट के बीच 9 दिन का गैप है। अगर इस गैप को कम करके 4 दिन तक ले आया जाता है तो बोर्ड को आईपीएल के मैच करवाने के लिए ज्यादा दिन मिल सकेंगे। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड से बीसीसीआई की इस पर चर्चा अभी चल रही है। हालांकि, बात नही बनने की स्थिति में भी टूर्नामेंट की तारीखों में फर्क नहीं पड़ेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि इंग्लैंड यूएई की रेड लिस्ट में नहीं है। खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा 3 दिनों तक सख्त क्वारैंटाइन के नियमों का पालन करना होगा। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाड़ी भी आसानी से यूएई आ सकते हैं।

कब-कब UAE में हुआ IPL?

अगर IPL के बाकी मैच UAE में हुए तो यह तीसरी बार होगा, जब वह दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग की मेजबानी करेगा। इससे पहले 2014 में भारत में लोकसभा चुनाव के दौरान लीग के पहले 20 मैच यूएई में हुए थे। वहीं, कोरोना की वजह से 2020 सीजन UAE में ही कराया गया।

पिछले सीजन में दुबई, अबू धाबी और शारजाह समेत 3 स्टेडियम में 60 मैच कराए गए थे। इससे UAE को अच्छा रेवेन्यू भी जेनरेट हुआ था। BCCI ने पिछले साल अरब क्रिकेट बोर्ड को IPL की मेजबानी के बदले 98.5 करोड़ रुपये भी दिए थे। ऐसे में 31 मैच की मेजबानी उनके लिए कोई बड़ी बात नहीं है।

कोरोना की वजह से IPL 2021 को बीच सेशन में रोका गया

IPL 2021 के मिड सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के ऋद्धिमान साहा, दिल्ली कैपिटल्स के अमित मिश्रा, KKR के संदीप वॉरियर और वरुण चक्रवर्ती, CSK के बॉलिंग कोच एल बालाजी और बैटिंग कोच माइकल हसी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद BCCI और IPL प्रशासन के पास लीग को बीच सेशन में रोकने के अलावा और कोई रास्ता नहीं बचा था।

error: Content is protected !!