लखनऊ। कोरोना संक्रमण से उबरे मरीजों में अन्य बीमारियों के लक्षण उभरने के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने पोस्ट कोविड मरीजों को इलाज में बड़ी राहत देने की घोषणा की है। अब सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेजों एवं विशिष्ट चिकित्सा संस्थानों में पोस्ट कोविड मरीजों का निशुल्क इलाज किया जाएगा। चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार की ओर से सभी अस्पतालों को निर्देश दिए गए हैं कि अस्पतालों में कोरोना संक्रमण के बाद भर्ती कराए गए रोगियों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद भी यदि पोस्ट कोविड समस्याओं के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती रखना पड़ता है तो भी उनका निशुल्क इलाज किया जाएगा।

दरअसल, कई मेडिकल कॉलेज और कोविड अस्पताल अभी तक कोरोना मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उनके अस्पताल में भर्ती रहने पर उनसे कुछ सेवाओं का शुल्क ले रहे थे। ऐसे में सबसे ज्यादा वे मरीज और उनके परिवार वाले परेशान थे जिन्हें कोरोना की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ब्लैक फंगस की परेशानी हुई या निमोनिया के लक्षण उभर आए। इन दोनों बीमारियों के इलाज के लिए लाखों रुपयों जुटाना तीमारदारों के लिए बड़ी चुनौती बन गया था। प्रमुख सचिव आलोक कुमार के मुताबिक पोस्ट कोविड समस्याओं के चलते अस्पतालों में भर्ती इन रोगियों के उपचार को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई थी। ऐसे में संजय गांधी पीजीआइ और केजीएमयू सहित विशिष्ट चिकित्सा संस्थानों और निजी एवं सरकारी मेडिकल कॉलेजों में अब ऐसे मरीजों का इलाज भी मुफ्त किया जाएगा।

error: Content is protected !!