लखनऊ। कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर की वजह से उत्पन्न विषण परिस्थितियों के मद्देनजर उत्तर प्रदेश सरकार ने आवश्यक सेवा अधिनियम (असेंशियल सर्विसेस मेंटेनेन्स एक्ट, ESMA/एस्मा) को 6 महीने के लिए और बढ़ा दिया है। इसका मतलब है कि प्रदेश में अगले 6 महीनों तक सभी सरकारी विभागों में हड़ताल पर रोक बरकरार रहेगी।
योगी आदित्यनाथ सरकार के एस्मा को 6 महीने तक और बढ़ाने के प्रस्ताव को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की भी मंजूरी मिल गई है। प्रदेश में अगले 6 महीनों तक एस्मा लागू होने के कारण अब कोई भी सरकारी कर्मचारी, प्राधिकरण कर्मचारी या फिर निगम कर्मचारी हड़ताल नहीं कर सकेगा। सरकार ने स्वास्थ्य और ऊर्जा विभागों में संभावित हड़ताल को देखते हुए यह कदम उठाया है।