.The Union Minister for Environment, Forest & Climate Change, Information & Broadcasting and Heavy Industries and Public Enterprise, Shri Prakash Javadekar holding a press conference on Cabinet Decisions, in New Delhi on October 21, 2020.

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में देश में कोरोना संक्रमण के बिगड़ते हालात को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला। वह खासकर कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर आक्रमक थे। इसके कुछ ही देऱ बाद ही सरकार की ओर से कैबिनेट मंत्री प्रकाश जावडेकर ने मोर्चा संभाला और राहुल के आरोपों का सिलसिलेवार जवाब दिया।

प्रकाश जावड़ेकर ने राहुल गांधी के कोरोना वैक्सिनेशन में ढिलाई के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि सरकार पहले ही 108 करोड़ लोगों के टीकाकरण का खाका पेश कर चुकी है। भारत में कोरोना टीकाकरण 2021 में ही दिसंबर से पहले पूरा हो जाएगा।

वैक्सिनेशन की रफ्तार में दूसरे नंबर पर भारत

जावड़ेकर ने कहा कि राहुल ने जिन देशों में वैक्सिनेशन का जिक्र किया है, वहां भी नंबर नवंबर-दिसंबर में आ रहा है। भारत आज वैक्सीनेशन के मामले में 20 करोड़ वैक्सीन लगाकर दूसरे नंबर पर है। भारत में वैक्सीन की सच्चाई यह है कि हम सबसे तेज और सबसे ज्यादा वैक्सीन देने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। अगस्त से टीकाकरण में तेजी आ जाएगी।

कांग्रेस शासित राज्यों में हो रही वैक्सिनेशन में गड़बड़ी

जावड़ेकर ने कहा कि राहुल गांधी को अगर वैक्सीन की इतनी ही चिंता है तो उन्हें कांग्रेस के शासन वाले राज्यों में ध्यान देना चाहिए। वहां वैक्सिनेशन में गड़बड़ी हो रही है।

राहुल गांधी की भाषा टूलकिट से मिलती है

टूलकिट को लेकर हमला बोलते हुए जावडेकर ने कहा कि यह कांग्रेस ने ही बनाई है, यह राहुल गांधी के आज के बयान से साफ हो गया है। जिस तरह की भाषा और तर्क का राहुल गांधी ने इस्तेमाल किया, वह टूलकिट की रणनीति का हिस्सा है।

error: Content is protected !!