बरेली। नागरिक सुरक्षा कोर के सिविल लाइंस प्रभाग के बिहारीपुर पोस्ट में शुक्रवार को कोरोना महामारी के मद्देनजर जन-जागरूकता अभियान चलाया गया और लोगों को मास्क भी वितरित किए गए।
बिहारीपुर पोस्ट अंतर्गत झगड़े वाली मठिया से जन-जागरुकता अभियान की शुरुआत पोस्ट वार्डेन आलोक शंखधर के नेतृत्व मे की गई। मोहल्ला मेमारान,करोलान, बिहारीपुर चौकी से बिहारीपुर ढाल, खत्रियान, मलूकपुर चौराहा से गंगा महारानी मंदिर, डलाव वाली मठिया होते हुए पुन: झगड़े वाली मठिया पर अभियान का समापन किया गया। इस दौरान लोगों को कोरोना महामारी से बचाव के तरीके बताए और टीकाकरण कराने के लिए जागरूक किया। बिना मास्क लगाये घूम रहे लोगों को मास्क वितरित किए। सेक्टर वार्डेन सुशील कुमार ने साउंड सिस्टम के माध्यम से कोरोना गीत गाकर और टीकाकरण का प्रचार कर लोगों का ध्यान आकर्षित किया। स्टाफ ऑफीसर डॉ उस्मान नियाज ने जन-जागरूकता अभियान के प्रति वार्डेन साथियों के उत्साह को देखकर उनकी प्रशंसा की।
अभियान के समापन के पश्चात डिप्टी पोस्ट वार्डेन दीप्तांशु दीक्षित ने सभी लोगों को सूक्ष्म जलपान कराया। इस अवसर पर पोस्ट वार्डेन आलोक शंखधर, पोस्ट वार्डेन चौपला अनिल कुमार शर्मा,डिप्टी पोस्ट वार्डेन दीप्तांशु दीक्षित, वार्डेन विशाल शर्मा, प्रगति पाण्डेय, सुशील कुमार,मोहित खण्डेलवाल,अमित कुमार, अमरदीप रस्तोगी, मो.मतीन,राजेश कुमार उपस्थित रहे।