लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले पत्रकारों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार मृत्युंजय कुमार ने ट्वीट कर जानकारी दील कि हिंदी पत्रकारिता दिवस पर सीएम आदित्यनाथ ने यह निर्देश दिया।

उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन (उपजा) ने मुख्यमंत्री के इस निर्देश का स्वागत किया है। गौरतलब है कि उपजा के प्रदेश महामंत्री रमेश चंद्र जैन, प्रदेश उपाध्यक्ष निर्भय सक्सेना, उपजा प्रेस क्लब बरेली के अध्यक्ष डॉ पवन सक्सेना ने केंद्र एवं उत्तर प्रदेश सरकार को इस बाबत कई ई-मेल एवं पत्र भेजे थे।

उपजा प्रेस क्लब बरेली के सचिव आशीष कुमार जौहरी ने बताया कि डॉ पवन सक्सेना ने कहा है कि 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता से दिवंगत पत्रकारों के परिवारीजनों को काफी मदद मिलेगी। उपजा प्रेस क्लब के महामंत्री धर्मेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष कृष्ण राज यादव, डॉ राजेश शर्मा, मनीष अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पुत्तन सक्सेना, सचिव विपिन शर्मा, विजय सिंह, सह सचिव शुभम राय, संगठन मंत्री अजय मिश्रा, अशोक शर्मा लोटा, सौरभ शर्मा, मोहित मासूम, कपिल यादव, कौशिक टंडन तथा बरेली लाइव समूह के प्रधान संपादक विशाल गुप्ता अजमेरा, संपादक गजेन्द्र त्रिपाठी, प्रोड्यूसर व एंकर सचिन श्याम आदि ने भी मुख्यमंत्री का आभार जताया है। वरिष्ठ पत्रकार राकेश मथुरिया, आंवला के वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र वर्मा और शरद सक्सेना, फतेहगंज पश्चिम के वरिष्ठ पत्रकार गणेश पथिक ने भी आर्थिक सहायता की घोषणा का स्वागत किया है।  

error: Content is protected !!