नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO,ईपीएफओ) से जुड़े कर्मकारों के खातों में जुलाई के आखीर तक 8.5 प्रतिशत ब्याज की रकम जुड़ जाएगी। गौरतलब है कि ईपीएफओ ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए ब्याज दरों को बिना बदलाव के 8.5 प्रतिशत पर बरकरार रखने का फैसला लिया था जो कि पिछले 7 साल के निचले स्तर की ब्याज दर है। इसके पहले वित्त वर्ष 2013 में भी ब्याज दर 8.5 प्रतिशत थी। देश में इस समय करीब 6 करोड़ ईपीएफओ खाताधारक हैं।

पिछले साल मार्च में ईपीएफओ ने ब्याज को रिवाइज किया था। इसके पहले वित्त वर्ष 2019 में ईपीएफ पर 8.65 प्रतिशत ब्याज मिलता था। ईपीएफओ ने वित्त वर्ष 2018 में 8.55 प्रतिशत ब्याज दिया था, जो कि इसके पहले वित्त वर्ष 2016 में ये 8.8 प्रतिशत था। इसके पहले वित्त वर्ष 2014 में यह 8.75 प्रतिशत था।

error: Content is protected !!