लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस महामारी की वजह से उत्पन्न विषम परिस्थियों के मद्देनजर माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा (UP Board Exam 2021) रद्द कर दी गई है। गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बैठक के पश्चात उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश चंद्र शर्मा ने इसकी घोषणा की। कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा पहले ही रद्द की जा चुकी है।
मुख्यमंत्री के साथ उप मुख्यमंत्री की यह बैठक करीब 30 मिनट चली जिसमें शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारी भी मौजूद थे। बैठक में माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा बनाई गई समिति ने अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री के सामने प्रस्तुत की। इसमें परीक्षा रद्द किए जाने के बाद अन्य विकल्प सुझाए गए हैं।