लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने पार्टी के संस्थापक सदस्यों लालजी वर्मा और राम अचल राजभर को गुरुवार को पार्टी से निकाल दिया। लालजी वर्मा पार्टी के विधायक दल के नेता जबकि राम अचल राजभर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष हैं। मायावती ने राजभर को नेता विधान मंडल पद से भी हटाकर आजमगढ़ के विधायक शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली को नेता विधानमंडल बनाया है।
मायावती को शिकायत मिली थी कि अम्बेडकर नगर में लालजी वर्मा और राम अचल राजभर ने जिला पंचायत चुनाव में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों का साथ नहीं दिया। लालजी वर्मा अम्बेडकर नगर के कटहरी और राम अचल राजभर अकबरपुर से विधायक हैं। लालजी वर्मा प्रदेश में बसपा की हर सरकार में मंत्री रहे हैं। उनके शुक्रवार तक समाजवादी पार्टी में भी शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं।
मायावती ने इससे पहले भी पार्टी के खिलाफ काम करने के आरोप में पार्टी के कई बड़े नेताओं को बाहर कर दिया है। इनमें आरके चौधरी, नसीमुद्दीन सिद्दीकी, बाबू सिंह कुशवाहा, इंद्रजीत सरोज, स्वामी प्रसाद मौर्य, रामवीर उपाध्याय और जुगुल किशोर शामिल हैं।